1- आवेदकों द्वारा द्वितीय चरण मे स्वेच्छिक रूप से किए गए शाला विकल्प के आधार पर शेष रिक्तियों के विरूद्ध आवेदकों को मेरिट क्रम मे शाला दी गई है I अतः`आवेदक दिनांक 21/08/2025 से दिनांक 23/08/2025 को सायं 4:00 बजे तक ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को प्रेषित कर सकेगें। 2- शाला प्रभारी आवेदकों प्रेषित की गई ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत पोर्टल पर अप्रूव/रिजेक्ट की कार्यवाही दिनांक 22/08/2025 से दिनांक 23/08/2025 तक कर सकेगें I