1.) आवेदक अपनी प्रोफाइल मे म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी देख कर परीक्षण कर लेवे। जिसमें रोल नंबर, उत्तीर्ण का वर्ष, पैनल, प्राप्तांक, कैटेगिरी कि जानकारी में किसी भी प्रकार कि त्रुटि होने पर प्रोफाइल अनलॉक कर त्रुटिपूर्ण जानकारी डिलीट कर दुबारा अपडेट कर प्रोफ़ाइल लॉक कर पुनः संकुल प्राचार्य से सत्यापन कार्य कराए ।
पैनल मैरिट सूची :-
2.) पैनल मैरिट सूची हेतु अपने जिले, ब्लॉक एवं संकुल कि दर्ज जानकारी का परीक्षण कर लेवे किसी भी प्रकार कि त्रुटि होने पर प्रोफाइल अनलॉक कर सही जानकारी की प्रविष्टि कर जानकारी अपडेट कर संकुल से सत्यापन कार्य कराए।
स्कोर कार्ड :-
3.) आवेदक सत्यापन उपरांत अपने स्कोर कार्ड का अवलोकन करें ।
आदेशानुसार, अपर संचालक (लोक शिक्षण),
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन