**विद्यालय मे उपस्थित हो चुके अतिथि शिक्षकों के लिए आवश्यक सूचना **
विद्यालय मे उपस्थित हो चुके समस्त अतिथि शिक्षकों को सूचित किया जाता है , की अतिथि शिक्षकों के लिए हमारे शिक्षक एप्प के माध्यम से अपनी उपस्तिथी प्रतिदिवस ऑनलाइन दर्ज की जाए जो अतिथि शिक्षक ऑनलाइन उपस्तिथी दर्ज नहीं करेंगे उनका मानदेय पोर्टल से जनरेट नहीं होगा I
**आवश्यक सूचना**
1.अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने वाले इच्छुक आवेदक दिनांक 15.07.2025 तक शाला विकल्प चयनएवं शाला विकल्प चयन मेंआवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
2. ऐसे पूर्व से कार्यरतरी ज्वाइनिंग के द्वारा विद्यालय में उपस्थित आवेदक जो किसी कारण से अन्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक है, वह शाला विकल्प चयन कि प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु स्वयं को पोर्टल से Self Relieve कर सकेंगे।